नईदिल्ली। दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इस बैठक में लगातार भाजपा आगामी दिनों की रणनीति पर चर्चा कर रही है। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि आज पहले सत्र में सामाजिक और आर्थिक संकल्प पत्र पारित हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि 2014 में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ की भावना से काम करेगी और यह बात बहुत ही शानदार तरीके से साबित भी हो गई है। अपने बयान में प्रधान ने कहा कि आज कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन है। कल उद्घाटन के उपरांत राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुआ था, आज पहले सत्र में सामाजिक और आर्थिक संकल्प पत्र पारित हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार केवल नारेबाजी करने में नहीं बल्कि कार्रवाई करने और परिणाम लाने में विश्वास रखती है! उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम जोश के साथ काम करते हैं; सभी के कल्याण के लिए सामूहिक कार्य हमारा लक्ष्य और अंतर्निहित दर्शन है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमने विदेशों में कोविड के टीके भेजे। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी, अब यह 5वें स्थान पर आ गई है। कोविड महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न रहे और अनाज वितरित किया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी सर्वस्पर्शी समाज बनाने हेतु काम हो रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि विश्व की कठिन परिस्थितियों में भी मोदी जी की विचार स्पष्टता और कुशल नीतियों के सफल क्रियान्वयन के कारण समाज का सशक्तिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए बहुत चिंतित रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, और उनका कल्याण हो, विभिन्न नीतियों और सुधारों को सामने लाया गया है। उन्होंने कहा कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ अब सरकार के मूल सिद्धांत और नीतियां बन गए हैं। भारत माला, सागर माला, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, उड़ान योजना, भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क, इन सभी ने 21वीं सदी के भारत की आधारभूत संरचना क्षमताओं में विकास और वृद्धि को आगे बढ़ाया है।नए भारत में हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में भी बैठ सकता है। अंतर्देशीय जलमार्गों का विकास तेजी से किया जा रहा है। भारत में क्रूज पर्यटन अब केवल किताबों में नहीं है! यह अब एक सरासर हकीकत बन गया है!