दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे देवेंद्र दर्डा के अलावा व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। इससे पहले उन्हें चार साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इससे पहले दिल्ली की विशेष अदालत ने छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों के आवंटन में अनियमितता के मामले में पूर्व सांसद विजय दर्डा उनके बेटे देवेंद्र दर्डा और यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल को भी चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसी मामले में अदालत ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, दो वरिष्ठ लोक सेवकों केएस क्रोफा और केसी सामरिया को तीन साल जेल की सजा सुना चुकी है।