दुर्ग/भिलाई। सीएम भूपेश बघेल ने धरमलाल कौशिक और तत्कालीन रमन सरकार पर 15 साल तक धोखा देने का आरोप लगाया है। सीएम ने बिजली की दर बढऩे को लेकर केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही केंद्र सरकार पर बिजली बनाने के लिए उपयोग होने वाला कोयला महंगा करने का आरोप भी लगाया।मुख्यमंत्री भूपेश ने धरमलाल पर कसा तंज: सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में धोखे के अलावा कुछ नहीं किया। 15 साल तक भाजपा ने हर वर्ग को, आदिवासियों को, महिलाओं को छला। अब जब यहां की जनता सुखी है तो बयानबाजी कर रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार भरोसे का सम्मेलन करवा रही है, क्योंकि लोगों को सरकार पर भरोसा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा धोखा देने वाले तो धोखे की बात ही ना करें। किसानों को उन्होंने कहा था कि 2100 रुपये समर्थन मूल्य देंगे। 15 साल उनको मौका मिला, कभी 2100 रुपये दिये? 300 रुपये बोनस हर साल उन्होंने देने की बात कही थी। मिला क्या ? उनके कार्यकाल में युवाओं को कभी बेरोजगारी भत्ता मिला? मिला भी तो थोड़ा बहुत।
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार के भरोसे के सम्मेलन को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कांग्रेस सरकार के इस सम्मेलन को धोखे का सम्मेलन बताया था। कौशिक ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया था।
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल भरोसे का सम्मेलन कर अपने सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रहे हैं। इसकी शुरुआत 13 अप्रैल 2023 से हुई थी। जिसमें शामिल होने प्रियंकगा गांधी बस्तर आई थी। बस्तर संभाग के जगदलपुर में सीएम भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा का आयोजन किया था। जिसके बाद से ही सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के कई जगहों में भरोसे का सम्मेलन आयोजित कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।