रायपुर। कई महीने बाद रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक होने वाली है। कल शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन में सामान्य सभा की बैठक होगी। नगर पालिक निगम रायपुर के सचिवालय और नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के आदेशानुसार सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई है।
सभापति प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। पहले से ही तय एक घंटे में ही प्रश्नकाल की कार्यवाही होगी। इसके बाद नगर निगम की एमआईसी की ओर से बैठकों में लिए गए संकल्पों पर शासकीय नियम से निर्धारित एजेंडों पर नियमानुसार चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।
कई महीने बाद होने जा रही सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहेगी, क्योंकि विपक्ष के पार्षद सत्तापक्ष के पार्षदों को घेरेंगे। जर्जर सड़क, पानी, पेयजल, बारिश, गड्ढ़े , जलभराव आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर सत्तापक्ष के पार्षदों को घेरेंगे। वहीं चुनाव का समय होने से विपक्ष हर मुद्दे पर बहस करेगा। बता दें नियमानुसार हर दो महीने में सामान्य सभा की बैठक होनी चाहिए, लेकिन कई महीने से ये बैठक नहीं बुलाई गई है।