Home Uncategorized सीएम भूपेश को हार का डर, इसलिए की कर्ज माफी की घोषणा...

सीएम भूपेश को हार का डर, इसलिए की कर्ज माफी की घोषणा : रविशंकर प्रसाद

82
0

रायपुर। भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के कर्ज माफी को जुमला और झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हार रही है, इसलिए ऐसी घोषणा कर रही है।एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आठ में भी ऐसा कहा था। जब चुनाव आता है, तो कर्ज माफी को याद करते है, उनको (भूपेश) हार सता रही है। ये हताशा का परिचायक है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता को जानता हूं। जनता ऐसी जुबलेाजी से प्रभावित नहीं होगी।बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है। जिसके बाद सियासत किसानों के मुद्दों पर केंद्रित हो गई है।