Home Uncategorized छत्तीसगढ़ में हर जिले में हो CBI का ऑफिस , 22 विधायकों...

छत्तीसगढ़ में हर जिले में हो CBI का ऑफिस , 22 विधायकों का टिकट काटकर भूपेश सरकार ने खुद माना उनकी सरकार और विधायक भ्रष्ट”: हेमंता

25
0

बिलासपुर। बिलासपुर में भाजपा ने आज नामांकन रैली और सभा के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के साथ चुनावी हुंकार भरा। इस दौरान असम के सीएम हिमंत सरमा और भाजपा प्रत्याशी राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। असम के सीएम ने घोटालों और झूठे वायदों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया। सीएम हिमंत ने इस दौरान धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा भी उठाया और कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि, कोई सरकार, दारू, कोयला, गोबर का घोटाला करे तो ईडी और सीबीआई को आना ही चाहिए। छत्तीसगढ़ में हर जिले में सीबीआई का ऑफिस होना चाहिए। ताकि कोई भी गड़बड़ी करे तो कार्रवाई हो। आगे उन्होंने कहा कि, 22 विधायकों का टिकट काटकर भूपेश सरकार ने खुद मान लिया कि सरकार और विधायक भ्रष्ट हैं। धर्मांतरण के खिलाफ हमें आवाज उठाना होगा। छग में बहुत संभावनाएं हैं। ऐसे में हमे छग के विकास को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार लाना होगा।