Home Uncategorized विजय संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा का कांग्रेस पर वार, कहा कांग्रेस...

विजय संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा का कांग्रेस पर वार, कहा कांग्रेस के राज में मुग़ल ज़माने की सड़के…

31
0

रमन सरकार में हुए छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास नामांकन सभा के दौरान पुन्नू लाल मोहले

कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में सड़को पर सिर्फ गढ़े : भाजपा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही सभी राजनितिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. सभी पार्टी जीत की तैयारियों में लगे हुए है. लगभग सभी पार्टी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. और कांग्रेस भाजपा में भी आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू हो चूका है. दोनों पार्टियां एक दूसरे की कमियां निकलने में लगे हुए है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प यात्रा की शुरुवात की है.

इस दौरान भाजपा नेता और मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि कितने कार्यकाल कैसे चला आप सबको मालूम है. मुझे कहने की अवश्यकता नहीं डॉ रमन ने 15 साल तक किस तरह शासन चलाया. गली रोड सड़क पुल-पुलिये बिजली की समस्या पानी की समस्या और रोड की समस्या। चाहे हाई स्कूल हो या कॉलेज खोलना हो यहाँ जिला बनाया जाना हो. जिला में पुरे 27 कार्यालय का आपके सामने है.

वही भाजपा नेता मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कांग्रेस सरकार के कार्य को लेकर कहा कि इतने समस्या का पूरा होने के बाद इस सरकार में बैठे 5 साल के कांग्रेस ने कुछ भी काम नहीं किया है. रोड के मामले में जहाँ तक देखो गढ़े- गढ़े है. और कहा कि बहुत लोग अब ये बोलते है कि यह रोड मुगलों ने बनाया है.

सरकार किसका यह आप सबकी जानकारी में है . कांग्रेस के हाथ में ताला चाबी है. उन्हें ताला चाबी दे दिया तो कुछ नहीं हुआ. इसी कारण यहाँ के रोड गढ़े है. और अगर गढ़े देखने की आवश्यकता है , तो पंडरिया रोड या तखतपुर रोड जाकर देख सकते है.