नहीं निभा पाई कांग्रेस सरकार अपना शराब बंदी का वादा…
लखीमपुर खीरी मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. भाजपा कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. और कहा कि किसान आंदोलन में मारे गए व्यक्ति के परिवार 50 लाख रुपये दिए थे ,जबकि उनका छत्तीसगढ़ से कोई लेना-देना नहीं था.जबकि बीरनपुर की घटना में मारे गये युवकों के परिजनों को सरकार ने अब तक कोई राशि नहीं दी है।
अरुण साव का ट्वीट
कहा कहां बात-बात में यूपी निकल जाते हैं “आलमपनाह”!
लखीमपुर (यूपी) से आपका प्रेम अद्भुत है, कभी 50 लाख बांट आते हैं, कभी उनका दुखड़ा रोते हैं!
ये प्रेम छत्तीसगढ़ की जनता को,पाटन की जनता को,बीरनपुर के भुनेश्वर साहू को क्यों नहीं मिला?
हमर छत्तीसगढ़िया दाई-बहिनी मन ला घलाव सुन लेतेस!
वही गांव की एक महिला ने कांग्रेस सरकार की शराब बंदी को लेकर किये गए वादों को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार 5 साल में शराब बंदी तो नहीं कर बल्कि गली मोहल्ले में शराब कोचिये का अत्याचार बढ़ गया है. गुंडे बदमाश चौक चौराहो पर घेरा बनाकर शराब पीते रहते है. जिससे महिलाओं का रास्ते में आना जाना मुश्किल हो जाता है. गली- गली शराब कोचिया का जमवाड़ा लगा रहता है. इसको लेकर सरकार अब तक कोई रोकथाम नहीं कर पाई है. वही कांग्रेस सरकार अपना शराब बंदी का वादा नहीं निभा पाई है.