Home Uncategorized अमलीडीह में जेपी नड्डा ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

अमलीडीह में जेपी नड्डा ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

49
0

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन और अन्य न्यूज चैनलों पर किया गया। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में सुना।

नड्डा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे रविवार सुबह रायपुर ग्रामीण सीट के अमलीडीह पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी की मन की बात सुनी।

इस दौरान नड्डा के साथ पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू, अजय जामवाल, सिद्धार्थ नाथ सिंह, जयंती पटेल सुभाष तिवारी, डॉ. विजय शंकर मिश्रा सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।