Home Uncategorized पूर्व मुख्यमंत्री रमन का सीएम भूपेश पर गंभीर आरोप, कहा- मतांतरण को...

पूर्व मुख्यमंत्री रमन का सीएम भूपेश पर गंभीर आरोप, कहा- मतांतरण को दे रहे संरक्षण

41
0

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर मतांतरण को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाए है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान रमन ने कहा कि ध्रुवीकरण की शुरुआत बघेल के शासनकाल में हुई। रमन ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे ध्रुवीकरण के आरोप पर यह पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 15 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान भाजपा सरकार पर एक भी आरोप (मतांतरण) नहीं लगाया गया।

पूर्व सीएम ने कहा कि भूपेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद मतांतरण की आंधी शुरू हुई और उन्होंने इसे संरक्षण भी दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से बस्तर के साथ-साथ नारायणपुर जिलों में आदिवासी लोगों पर अपनी धार्मिक आस्था नहीं बदलने पर हमला किया गया और उन्हें जेल भेजा गया, वह इसका प्रमाण है।