रायपुर। रायपुर दक्षिणा विधानसभा से बृजमोहन अग्रवाल ने आज नामांकन रैली निकाल कर नामांकन दाखिल किया है। हजारों की संख्या में साधु संत और उनके समर्थक भी शामिल हुए। बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के नेताओं द्वारा किये जा रहे घोषणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चलाचली की बेला में हैं। कांग्रेस वेंटिलेटर पर है। जब आदमी वेंटिलेटर पर होता है तो इसतरह की इच्छाएं व्यक्त करता है।
अग्रवाल ने कहा ही छत्तीसगढ़ कि जनता इस तरह से झूठे वादे करने वालों को पहचान चुकी है। घोटालेबाज और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार है। इनके झूठे और लोकलुभावन वादों और घोषणाओं में जनता नही आने वाली।गौरतलब है कि आज कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ में कई बड़ी घोषणा की है।
जिसमें प्रमुख रूप से
1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में
2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली
3. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ
4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना
5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे
6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज
7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ
8. राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा