रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज डोंगरगढ़ जायेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गोंदिया से हेलीकाप्टर से डोंगरगढ़ पहुंचकर प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज से मुलाक़ात करेंगे। आचार्य विद्यासागर जी पिछले कुछ दिनों से डोंगरगढ़ में चातुर्मास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने भी मंदिर जा सकते हैं।
निजी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
ये प्रधानमंत्री का निजी दौरा बताया जा रहा है। मध्यप्रदेश में जैन वोटर्स की निर्णायक भूमिका को देखते हुए यह दौरा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है । डोंगरगढ़ के बाद प्रधानमंत्री सीधे मध्यप्रदेश के सिवनी के लिए निकल जायेंगे। डोंगरगढ़ दौरे के समय उनके साथ भाजपा के बड़े नेता जैसे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मौजूदगी की संभावना भी जताई जा रही है ।