Home Uncategorized प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त है , बना चुकी है...

प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त है , बना चुकी है परिवर्तन का मन : राजेश मूणत

31
0

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान हो चूका है। वही अब दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान किय जायेगा। इसके लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। इस बीच रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने मंगलवार को अपने सघन जनसंपर्क के दौरान कहा कि पश्चिम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता वर्तमान कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है और परिवर्तन का मन बना चुकी है।

जनसंपर्क के दौरान बहुत से लोग मिलते है, जो स्वयं से भाजपा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, स्वयंसेवी संगठन समेत मोहल्ला समिति के लोग तो मतदाताओं में जागरूकता को लेकर अभियान चला रहे हैं, सोशल मीडिया के जरिए भी लोग भाजपा का जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं।

राजेश मूणत ने आगे कहा कि यह स्थिति तब निर्मित होती है, जब जनता खुद परिवर्तन के लिए आगे आती है, यह तब होता है जब सत्ताधारी दल निरंकुश हो जाए, अराजकता की पोषक हो जाए, यहीं वजह है कि छत्तीसगढ़ की जनता भी अब कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने दोहराया कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अपराधियों की शामत आना तय है, इसलिए वे अपना ठिकाना बदल ले।

वही भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को सशक्त करने का निर्णय लिया है. जिसमें हम ‘महतारी वन्दन योजना’ की शुरुआत कर प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को चाहे वो शहरी क्षेत्र में हो या ग्रामीण क्षेत्र में, चाहे परिवार में 1 विवाहित महिला हो या 1 से अधिक, सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए मिलेंगे यानी साल के 12,000 रुपए मिलेंगे।