Home Uncategorized प्रचार के दौरान भारी विरोध : मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी,...

प्रचार के दौरान भारी विरोध : मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी, महिलाओं ने कहा वापिस जाओ

20
0

कोरबा। राजस्व मंत्री व कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को विरोध का सामना करना पड़ा। मंत्री विधानसभा क्षेत्र के कोहड़िया इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। रिपोर्ट के अनुसार, यहां लोगों को पता चला कि मंत्री चुनाव प्रचार में आने वाले हैं। सभी मोहल्लेवासी इकट्टे हो गए। जब मंत्री पहुंचे तो महिलाओं ने जयसिंह वापिस जाओ के नारे लगाने लगे।

वहीं विरोध की जानकारी होने पर शहर के सैकड़ों कांग्रेसी भी मोहल्ले में पहुंच गए। मोहल्ले के लोगों को समझाने के बाद मंत्री ने सभा किया। इस दौरान भी एक युवक ने नारेबाजी कर दी। किसी तरह कार्यकर्ताओं ने उन्हें शांत कराया।

जब पत्रकारों ने मंत्री अग्रवाल से विरोध के बारे में पूछा तो उन्होंने किसी भी तरह के विरोध की जानकारी से इनकार कर दिया। इसके साथ ही कहा कि मोहल्ला किसी के बाप का नहीं होता है।