रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के दिग्गज नेता व रायपुर दक्षिण भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। ये हमला अग्रवाल पर राजधानी के बैजनाथ पारा क्षेत्र में हुआ है।
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल चुनाव अभियान के लिए जनसम्पर्क में निकले थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हालाँकि उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बृजमोहन अग्रवाल अपने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना में FIR दर्ज करने पहुंचे है।
बृजमोहन ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान रायपुर में आज मुझ पर कांग्रेसी सत्ता से संरक्षण प्राप्त गुंडों द्वारा हमला किया गया। प्रदेश वासियों के प्रेम और आशीर्वाद से मेरी जान बच पाई।
उनके इस कायराना हमले से हम भाजपा कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं है। हम सत्ता के उन गुंडों से रायपुर ही नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ को मुक्त कराएंगे। भाजपा का सुशासन लाएंगे और प्रदेश को सुरक्षित बनाएंगे।