Home Uncategorized बृजमोहन अग्रवाल पर हमला : अरुण साव ने कहा- राजधानी में अपराधी...

बृजमोहन अग्रवाल पर हमला : अरुण साव ने कहा- राजधानी में अपराधी बेखौफ, भाजपा सरकार बनने पर चलेगा बुलडोजर

18
0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व रायपुर दक्षिण भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। यह हमला अग्रवाल पर राजधानी के बैजनाथ पारा क्षेत्र में हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बृजमोहन अग्रवाल पर हुए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

साव ने कहा कि लगातार हम कहते रहे हैं कि कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। चाहे वह बिरनपुर की घटना हो या फिर वह मलकीत सिंह की हत्या का मामला हो। प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिहादियों ने वरिष्ठ नेता और विधायक, क्षेत्र के दिग्गज नेता, हर किसी के सुख दुःख में खड़े होने वाले बृजमोहन अग्रवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया है। यह घटना बर्दाश्त के बाहर है।

अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने वाली है। ऐसे अपराधियों पर कानून का बुलडोजर जरूर चलेगा। इस घटना कि जितनी निंदा की जाए कम है। इस प्रकार से बीच चुनाव में प्रचार के दौरान राजधानी में वरिष्ठ नेता के ऊपर हमला राज्य के कानून व्यवस्था को दर्शाती है।

साव ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने वाली है। ऐसे अपराधी, जिहादी लोग जो छत्तीसगढ़ की शांति व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाली इस कांग्रेस सरकार को जनता उखाड़ कर फेंकने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल पर हमला करने वाले अपराधियों पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल चुनाव अभियान के लिए बैजनाथ पारा क्षेत्र में जनसम्पर्क पर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल अपने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना में FIR दर्ज करने पहुंचे है।