रायपुर। केंद्रीय मंत्री और उत्कल समाज के राष्ट्रीय नेता धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार शाम उत्तर विधानसभा क्षेत्र के डब्लूआरएस कॉलोनी, राजा तालाब, आकाशवाणी, जगन्नाथ नगर में सभा ली। केंद्रीय मंत्री ने कहा- रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार कमल फूल पर मुहर लगाकर अपने प्रत्याशी सेवाभावी-मिलनसार पुरंदर मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाएगी। क्योंकि तैयारी पूरी है, भाजपा जरूरी है। इस मौके पर सभा को पुरंदर मिश्रा, समन्वयक सच्चिदानंद उपासने ने भी संबोधित किया।स्वागत-अभिनंदन के बाद प्रधान ने आगे कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में महिला वर्ग के सम्मान को प्राथमिकता में रखकर काम किए जा रहे हैं। बीजेपी सरकार की जिम्मेदारी हमेशा महिला आधारित रचना रही है। हमारी सरकार बनने पर हम महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार रुपए बहनों के बैंक खाते में पहुंचेगा, कुल 42 हजार करोड़ रुपए महिलाओं के बैंक खाते में पहुंचाएंगे। इसके साथ ही जिन ग़रीब लाभार्थियों का नाम आवास योजनाओं में आया है, उन्हें घर भी दिलाएंगे।
कार्यक्रम अवसर पर आमजनों के साथ ही भाजपा के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी – कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए।