Home Uncategorized रवि गढ़पाले, कल से भाजपा की गारंटी को प्रचारित करने दौरे पर...

रवि गढ़पाले, कल से भाजपा की गारंटी को प्रचारित करने दौरे पर निकल रहे

64
0

रायपुर, 14 नवंबर। नियमितीकरण के मुद्दे पर अनियमित कर्मचारी महासंघ खुलकर भाजपा के साथ आ गया है। पिछले सप्ताह महासंघ के अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने बयान जारी कर अपने सदस्यों से भाजपा को समर्थन देने कहा था। अब रवि कल और परसों मैदानी प्रचार पर निकल रहे हैं। रवि कल दो बजे जांजगीर चांपा में उत्सव वाटिका और 15 को रायगढ में अपने साथियों से चर्चा करेंगे।