Home देश धनंजय मुंडे के खिलाफ शरद पवार की बड़ी चाल, साहब के एमपी...

धनंजय मुंडे के खिलाफ शरद पवार की बड़ी चाल, साहब के एमपी ने BJP से मिलाया हाथ, बुरे घिरे अजित पवार!

2
0

महाराष्ट्र की राजनीति बेहद उलझाऊ है. देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे को घेरने के लिए शरद पवार के एक सांसद ने भाजपा से हाथ मिला लिया है. अब आपको लगता होगा कि इसमें गड़बड़छाला कहां है? दरअसल, महाराष्ट्र के बीड़ जिले में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में भाजपा का स्थानीय नेतृत्व काफी उग्र है. वह देवेंद्र फडणवीस सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे पर लगातार निशाना साध रहा है. मुंडे एनसीपी कोटे से मंत्री हैं. इस कारण अजित पवार भी हैरान हैं कि महायुति में होने बावजूद भाजपा का स्थानीय नेतृत्व आखिर इस मसले को क्यों धार दे रहा है.

इस बीच एक दिन पहले ही अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का शिरडी में सम्मेलन हुआ है. संतोष देशमुख हत्याकांड में आरोपी वाल्मिक कराड के कारण चौतरफा मुसीबत में फंसे मंत्री धनंजय मुंडे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से नेतृत्व से यह भी कहा कि पार्टी के लिए किए गए काम को ध्यान में रखकर ही कोई कदम नहीं उठाना चाहिए. प्रांतीय अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी धनंजय मुंडे को मेहनती धनुभाऊ कहकर उनका समर्थन किया. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि एनसीपी कई आरोपों के बावजूद धनंजय मुंडे का समर्थन कर रही है.

बीड़ में भाजपा कर रही खेल
दूसरी तरफ बीड़ में भाजपा विधायक सुरेश धास, राष्ट्रवादी शरद पवार समूह के विधायक संदीप क्षीरसागर और बीड से ही शरद पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे की तिकड़ी ने मुंडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन लोगों ने अब मुंबई तक मार्च करने का फैसला किया है. संतोष देशमुख की हत्या के विरोध में सभी पार्टी के नेताओं ने 25 तारीख को मुंबई में हड़ताल कर धनंजय मुंडे को घेरने की रणनीति बनाई है.