Home देश बिना वजह गिर रहा है क्रेडिट स्‍कोर, टेक्निकल लोचा नहीं है ये,...

बिना वजह गिर रहा है क्रेडिट स्‍कोर, टेक्निकल लोचा नहीं है ये, आपके साथ हो रहा है ‘खेला’

2
0

आजकल वित्‍तीय धोखाधड़ी के खूब मामले सामने आ रहे हैं. कुछ शातिर ठग तो धोखाधड़ी से किसी दूसरे व्‍यक्ति के नाम पर क्रेडिट कार्ड या लोन तक ले लेते हैं. इस तरह के वित्‍तीय फ्रॉड का पता बहुत देर से चलता है. यह फ्रॉड सबसे खतरनाक और देर से पकड़ में आने वाली जालसाजी है. जब तक आपको इसकी भनक लगती है, तब तक न केवल आपको बड़ा चूना लग चुका होता है, बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी डूब चुका होता है. इसलिए अगर अचानक बिना किसी वजह के आपका क्रेडिट स्‍कोर नीचे आने लगे तो सावधान हो जाएं और इसके पीछे की वजह का पता जरूर करें.

क्रेडिट स्कोर फ्रॉड तब होता है जब कोई ठग आपकी निजी जानकारी चुराकर आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड, लोन या अन्य वित्तीय सेवाएं ले लेता है. इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है और आपको इसका पता तब चलता है, जब बैंक लोन देने से मना कर देता है या किसी अनजान कर्ज की वसूली के लिए नोटिस आ जाता है. कई बार लोग सालों तक इस ठगी से अनजान रहते हैं.

क्रेडिट स्कोर में अचानक गिरावट – अगर बिना किसी वजह के आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट आ रही है तो सतर्क हो जाइए.
बैंक स्टेटमेंट में अजीब ट्रांजेक्शन – अगर आपके खाते में कोई अनजान ट्रांजेक्शन दिख रहा है, तो यह खतरे की घंटी हो सकती है.
क्रेडिट रिपोर्ट में अनजान इनक्वायरी – अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में ऐसे अकाउंट दिख रहे हैं, जो आपने खोले ही नहीं, तो यह ठगी का संकेत है.
लोन या क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल रिफ्यूज होना – अगर बैंक बिना किसी ठोस कारण के आपका लोन रिजेक्ट कर रहा है, तो हो सकता है कि कोई आपके नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा हो.

क्रेडिट स्कोर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता सबसे जरूरी है. अपनी बैंक स्टेटमेंट को बारीकी से जांचें. सिर्फ देखने से काम नहीं चलेगा, हर ट्रांजेक्शन को ध्यान से समझें. छोटे ट्रांजेक्शन अलर्ट सेट करें ताकि अगर कोई छोटी रकम भी निकाले तो आपको तुरंत पता चल जाए. ऑनलाइन बैंकिंग और शॉपिंग के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और समय-समय पर इन्हें बदलते रहें. CIBIL रिपोर्ट नियमित रूप से चेक करें ताकि कोई भी अनजान गतिविधि तुरंत पकड़ में आ सके.

अगर आपको लगता है कि आपके साथ क्रेडिट स्कोर फ्रॉड हो चुका है, तो घबराने की बजाय तुरंत कुछ कदम उठाएं. सबसे बैंक या क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर को तुरंत सूचित करें और लिखित शिकायत दर्ज कराएं. CIBIL रिपोर्ट अपडेट करवाएं और अनधिकृत गतिविधियों की जांच करें. साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें और कानूनी मदद लें.अपने सभी वित्तीय पासवर्ड तुरंत बदलें और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाएं.