दिल्ली। पिछले साल सरकार की ओर से अग्निपथ योजना लेकर आया गया था। इस योजना के तहत सेना में काम करने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जा रहा है। आज अग्निपथ योजना के पहले बैच के जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। यह पूरा कार्यक्रम वर्चुअल हुआ। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक तीनों सेनाओं के पहले बैच के करीब 40,000 अग्निवीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखातिब हुए तथा उन्हें भविष्य के लिए बधाइयां दी और उनके हौसले को भी सलाम किया। अग्निपथ योजना के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जवानों की भर्तियां होंगी। हर साल 40 से 45 हजार युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अग्निवीरों के शुरुआती दलों के साथ संवाद में कहा कि अग्निपथ एक परिवर्तनकारी नीति है जो सशस्त्र बलों को भविष्य के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किसशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के प्रयास जारी हैं, उन्हें ‘‘आत्मनिर्भर’’ बनाएं। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना महिलाओं को सशक्त बनाएगी और वह सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि युवा अग्निवीर सशस्त्र बलों को अधिक युवा और ‘‘टेक सेवी’’ (आधुनिक तकनीक व प्रौद्योगिकी के जानकार) बनाएंगे। मोदी ने कहा, ‘‘तकनीकी रूप से उन्नत सैनिक हमारे सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। युवाओं की वर्तमान पीढ़ी में विशेष रूप से यह क्षमता है। इसलिए अग्निवीर आने वाले समय में हमारे सशस्त्र बलों में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।’’
यह योजना मौजूदा रैंक से बिल्कुल अलग होगा। हालांकि जब यह योजना लेकर आया गया था तो इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 23 वर्ष कर दिया गया था। अग्निवीर 4 साल के लिए सीना में काम करेंगे। उन्हें पहले साल 30000 रुपये सैलरी मिलेगी। वही दूसरे साल यह 33000 रुपये हो जाएगी। पिछले साल 36500 जबकि चौथे साल 40000 हजार की सैलरी मिलेगी। इसमें से हर महीने 30 फीसद अमाउंट कटेगा। 4 साल के बाद रिटायरमेंट फंड के तौर पर एक मात्र 11,72,160 रुपए मिलेंगे।